Hello दोस्तों नमस्कार, मेरा नाम sunny prajapati है। मैं आज आप लोगों को Amazon affiliate se paise kaise kamaye के बारे में बताऊंगा। आज के डिजिटल दुनिया में सभी लोग इंटरनेट से पैसा कमाने के बारे में ढूंढ रहे हैं।
आज के दुनिया में इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है। जिसे आप पैसा कमा सकते हैं। लेकिन मैं आज इसमें आपको Amazon affiliate se paise kaise kamaye के बारे में बताऊंगा? क्योंकि यह एक सबसे सरल और बढ़िया तरीका है। जिसकी शुरुआत करके आप हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं। तो मैं आज आप सभी को पूरी डिटेल में जानकारी देने वाला हूं। तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
Amazon affiliate program क्या हैं?(What is Amazon affiliate program?)
आप सभी तो Amazon के बारे में जानते ही होंगे। Amazon एक ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है। जिससे आप किसी भी चीज को ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर मंगवा सकते हैं। क्या आपको यह पता है कि Amazon कंपनी अपना एक प्रोग्राम भी चलती है जिसे Amazon affiliate program कहते हैं। इसमें आपको Amazon के प्रोडक्ट को सेल करना या बेचना होता है। आप किसी भी माध्यम से अगर Amazon के प्रोडक्ट को सेल करते हैं तो आपको Amazon कुछ कमीशन देती है। और सभी प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमिशन होते हैं। तो आप किसी भी माध्यम से Amazon के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। जैसे सोशल मीडिया के जरिए, ब्लॉग, शेयरिंग इत्यादि।
Amazon affiliate program कैसे काम करता है?
अमेजॉन प्रोग्राम कई तरह के होते हैं।
अमेजॉन सेलर प्रोग्राम
इस प्रोग्राम के तहत आप अपने प्रोडक्ट को अमेजॉन के जाइए बेच सकते हैं। अमेजॉन आपको एक प्लेटफॉर्म देती है जिस पर आप अपने प्रोडक्ट के लिस्टेड कर सकते हैं। और उन्हें आप ग्राहकों में बेच सकते हैं। और उन्हें प्रमोट कर सकते हैं।
अमेजॉन फ्लेक्स
इस प्रोग्राम के तहत आप अमेजॉन के लिए पैकेज डिलीवरी कर सकते हैं। यह एक डिलीवरी पैकेज प्रोग्राम है।
Amazon affiliate program
इस प्रोग्राम के तहत आप अमेजॉन के प्रोडक्ट को सेल करते हैं। जब कोई आपके एफिलिएट लिंक से प्रॉडक्ट खरीदना है। तो आपको कुछ कमीशन मिलता है।
Amazon affiliate program को join कैसे करें?
अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप हैं। जिन्हें आप फॉलो करके बिना कोई गलती के आसानी से अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।
- अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आप अमेजॉन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
- अमेजॉन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक नया पेज open होगा। जिस पर आप sign up बटन पर क्लिक करें। और याद रखें अगर आपका पहले से ही अमेजॉन पर अकाउंट है। तो आप ईमेल आईडी और पासवर्ड देकर लॉगिन करें।
- लोगिन करने के बाद अपना पर्सनल डीटेल्स को भारी, जैसे नाम, फोन नंबर, बैंक अकाउंट, पता इत्यादि जैसे डीटेल्स को सही-सही भरे और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल भरने के बाद आपका वेबसाइट/ब्लॉक और app लिस्ट मांगी जाएगी। जिसमें URL को इंटर करना है। और अगर आपके पास नहीं है तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक भी डाल सकते हैं। फिर उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल की जानकारी भर देनी है।
- मेरे बताये गया तरीकों को फॉलो करके आप अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन हो जाएंगे। याद रहे की आप सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे ताकि आगे जाकर कोई दिक्कत और परेशानी ना हो।
Amazon affiliate se paise kaise kamaye(How to earn money from Amazon affiliate?)
Amazon से पैसा कमाने के लिए निम्नलिखित तरीके हैं। जिसे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है।
सबसे पहले ब्लॉक बनाएं
Amazon affiliate blog से पैसा कमाने के लिए आपको इंटरनेट पर सबसे पहले ब्लॉक बनाना होगा। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप www.blogger.com जा सकते हैं और फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं। अगर आपके पास कुछ पैसे हैं तो आप Hosted WordPress पर ब्लॉक बना सकते हैं। और फ्री ब्लॉक बनाना बहुत ही आसान है। पर Wordpess पर थोड़ा मुश्किल होता है। जिसे बनाने की जानकारी हम नीचे में स्टेप बाय स्टेप बताए हुए हैं।
- अगर आप WordPress पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो होस्टिंग खरीदनी होगी। जिसके लिए आप Hostinger से आप होस्टिंग खरीद सकते हैं।
- जब आप होस्टिंग खरीद लेते हैं तो उसमें आपको WordPress को इंस्टॉल करना होगा।
- अब जब आप WordPress को इंस्टॉल कर लेते हैं तो अपने blog की Basic setting को पूरा करना होगा।
- जब आप blog की Basic setting को पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद कोई बढ़िया thema चुनकर अपने blog को सजा लेनी है।
- फिर उसके बाद आप अपने ब्लॉग में जरूरी plugins और SEO settings कर लेनी है जिससे आपका ब्लॉक अच्छा दिखे।
इस तरह से आप WordPress पर Affiliate blog बना सकते हैं।
Amazon affiliate program मे सामिल होए।
जब आप ब्लॉक बना लेते हैं तो फिर Amazon affiliate program मे सामिल हो जाना है, जिस आप असानी से कर सकते हैं। Amazon affiliate program में ज्वाइन करने के लिए आपको नीचे में बताया हुँ। जिसे पढ़कर आप ज्वाइन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप Amazon affiliate की वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद join now for free पर क्लिक कर देना है।
- Join now for free पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको create you Amazon account पर क्लिक करना है।
- फिर उसके बाद आपको Amazon affiliate program मे account बनाने के लिए अपना सभी डिटेल भर देनी है।
- जब इस फॉर्म को आप भर लेते हैं। तो फिर एक पेज और open होती है जिसमें आपको अपना personal detail सही-सही भरनी है। next पर क्लिक कर देनी है।
- फिर उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का डिटेल भरनी है। जिस पर Amazon affiliate के प्रोडक्ट को प्रमोट करने वाले हैं।
- फिर उसके बाद आपको अपने profile डिटेल को भरनी है। और सभी डिटेल्स को भरने के बाद finish पर क्लिक कर दे।
और जब आप जैसे ही finish पर क्लिक करेंगे। तो आपकी Amazon affiliate program एप्लीकेशन submit हो जाएगी। और यहां 12 से 24 घंटे का वक्त लेती है फिर उसके बाद आपको Amazon से एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाने के बाद आप Amazon affiliate program से प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर सकते हैं।
अब आप अपने ब्लॉक पर कंटेंट बनाएं।
जब आपका सब चीज कंप्लीट हो जाता है। तो आप अपने प्रोडक्ट से जुड़ी कंटेंट को तैयार करें। जैसे कि अगर आप मोबाइल की बिक्री करते हैं। तो आप अपने ब्लॉक पर मोबाइल से जुड़ी हुई कंटेंट को तैयार करें। और अपने कंटेंट को लिखते समय ध्यान रखें की आप अपने Amazon affiliate links को भी डालें। जिससे अगर कोई व्यक्ति आपके लिंग से खरीदना है। तो आपको कमीशन मिलेगा।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें।
आप सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करें। क्योंकि जो भी कंटेंट लिखते हैं आप अपने सोशल मीडिया पर उसे प्रमोट जरूर करें। क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया के जरिए आपके Amazon affiliate blog पर आएंगे। जिससे वहां से भी आपको Affiliate link से अपने प्रोडक्ट को बेच सकेंगे। जैसे instagram पर reels बनाएं और youtube पर shorts वीडियो बनाएं। इस तरीके से आप Amazon affiliate blog से बहुत जल्द ही पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
read more
conclusion
इस पोस्ट में मैंने आपको Amazon affiliate se paise kaise kamaye के बारे में बताया हूं। यहां इंटरनेट से पैसा कमाने का सबसे सरल तरीका था। जिससे आप सब बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आशा करता हूं, कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे। धन्यवाद