Instagram teen account: Hello दोस्तो नमस्कार आज के इस पोस्ट में हम Instagram teen account के बारे में जानेंगे। दोस्तो हल ही मे इंस्टाग्राम ने किशोरों की सुरक्षा के लिए विशेष teen account का निर्माण किया है। यह 18 वर्ष से कम आयु के यूजर के लिए बनाया गया है। इसमें माता-पिता का नियंत्रण होता है। जिससे बच्चों की सुरक्षा निश्चित होती है।
इस अकाउंट में खास गोपनीयता सेटिंग्स, संवेदनशील कंटेंट की सीमाएँ और दूसरे लोगों से संपर्क पर प्रतिबंध शामिल हैं। यह गाइड आपको Instagram teen account की सुरक्षा सेटिंग्स के बारे मे बताया जायेगा।
कौन से प्रोटेक्शन मिलेंगे Instagram teen account
में
दोस्तो इस प्रोटेक्शन के मुताबिक Instagram teen account में यूजर का कांटेक्ट लिमिट लोगों से होगा कहने का मतलब यह है कि आप जिस यूजर को फॉलो करते हैं आप उसी से कांटेक्ट कर सकते हैं और उसी के साथ प्रोफाइल भी सीमित लोग देख सकेंगे इसके साथ ही स्लीप मॉड मिलेगा।
बच्चों के सेफ्टी के लिए पेरेंट्स की परमिशन लेनी होगी सेटिंग बदलने के लिए
कंपनी का यह कहना है कि किशोरों के अकाउंट खुद पर खुद teen account में बदल जाएगा। इसके अलावा छोटे बच्चे जो 16 साल के कम उम्र वाले हैं उनके सेटिंग को बदलने के लिए पैरेंट्स से परमिशन लेनी होगी। जिससे बच्चे सैफली इंस्टाग्राम को चला सकते हैं इससे यह फायदा होगा कि पेरेंट्स को भी कोई दिक्त का सामना नही करना पड़ेगा।
नए यूजर Instagram teen account में जाएंगे
ऐसे में जो भी इंस्टाग्राम पर नए किशोरों आएंगे वह ऑटोमेटिक teen अकाउंट मे अपना इंस्टाग्राम एकाउंट पाएंगे और जो यूजर पहले से ही इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं उन्हें एक अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा और बोला जाएगा की आपका अकाउंट teen अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है
पहले किन देशों में होगी instagram teen account की शुरुआत
सबसे पहले instagram teen account की शुरुआत अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया मे किया जा रहा है। इन देशों में शुरुआत हो चुकी है। और अगले आने वाले 60 दिनों तक यह सभी तक पहुंचे जाएगा। और Instagram teen account फेज बाय फेज शुरू होगी। Instagram teen account को पूरे देश में पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआत 2025 से होने वाली है।
प्राइवेट अकाउंट खुद पर खुद ऑन हो जाएगा
इसमें यूजर के अकाउंट को ऑटोमेटिक प्राइवेट कर दिया जाएगा। इसका मतलब यह होता है। की यूजर अपने नए फॉलोअर्स को एक्सेप्ट करें जो उसे अकाउंट को फॉलो नहीं करता है। तो उसका कंटेंट नहीं देख पाएंगे।
मैसेज मे होंगे बदलाव
Instagram teen account में मैसेज मे होंगे बदलाव, इनमें आप उन्हीं लोगों के पास मैसेज कर पाएंगे जिन्हें आप फॉलो किए हुए हैं या फिर जिससे आपका कनेक्ट पहले से हो चुका है।
टाइम लिमिट
अगर यूजर एक दिन में 1 घंटे से ज्यादा इंस्टाग्राम पर समय बिताते हैं तो उन्हें एक अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा। इसके अलावा स्लीप मॉड का भी ध्यान रखा गया है। जो की रात 10:00 बजे से लेकर सुबह के 7:00 तक लागू रहेगा। इसी के साथ आपका नोटिफिकेशन को भी म्यूट कर दिया जाएगा।
Read more: