Hello दोस्तों आपका फिर से एक नई पोस्ट में स्वागत हैं। अगर आप एक यूट्यूब है। और आपके चैनल पर subscraiber नहीं आते हैं और अपने चैनल पर वीडियो डाल डाल कर परेशान हो गए हैं फिर भी आपका सब्सक्राइबर नहीं बढ़ता है। तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye के बारे में बताऊंगा। दोस्तों सभी यूट्यूब का एक ही सपना होता है। कि हमारे चैनल पर सब्सक्राइबर तेजी से बढ़े। जिससे हम अपने चैनल की मदद से पैसा कमा सके पर आपके चैनल पर सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ता ही नहीं है। तो इसके लिए आप इस पोस्ट को बहुत ही ध्यान से पढ़े। जिससे आपको पता चले की Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye जाते हैं। तो इस पोस्ट को आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आप भी सब्सक्राइबर बढ़ाना जान सके। तो चलिए अब शुरू करते हैं।
Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye
दोस्तों अगर आप एक यूट्यूब है और आपके चैनल पर सब्सक्राइब नहीं आता है। तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। दोस्तों आज के दौड़ में सभी लोग यूटूबर बनना चाहते हैं। पर उन्हें यह नहीं पता होता है। की Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye जाते हैं। जिस कारण उसके चैनल पर व्यूज नहीं आते हैं और ना है वॉच टाइम पूरे हो पाते हैं जिस कारण चैनल मोनेटाइज भी नहीं हो पता है। तो दोस्तों अगर आपको सब्सक्राइबर बढ़ानी है। तो आप नीचे बताए गए तरीकों को फॉलो करें। जिससे आपके सब्सक्राइब ओर तेजी से बढ़ना शुरू हो जाएंगे।
Niche select करे
दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं। तो सबसे पहले आप कोई एक niche चुनकर इस पर आप रोजाना वीडियो अपलोड करें। जिससे आपके चैनल यूट्यूब के नजर में एक अच्छा प्रदर्शन करेगा। जिससे आपका चैनल तेजी से ग्रो होगा। और सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ना शुरू हो जाएगा।
Consistent और mindset कर के वीडियो upload करें
अगर आप जिस भी niche पर काम करते हैं। तो उसे consistent के साथ करें। और अपने चैनल पर रोजाना वीडियो को अपलोड करते रहे। अपना एक mindset होना चाहिए की रोजाना कम से कम 1 से 2 वीडियो अपलोड करनी है। या फिर रोजाना तीन से चार शॉर्ट वीडियो अपलोड करनी है। अगर आपका mindset बढ़िया होगा। और आप mindset के अनुसार कार्य करते हैं। तो आपका चैनल जल्दी ही ग्रो होने लगेगा। और subscraiber भी बढ़ने लगेगा।
High Quality content
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको High Quality content पर वीडियो बनाना चाहिए। अगर आप High Quality video बनाते हैं तो आपकी रैंकिंग बढ़ जाएगी। जिससे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ना शुरू हो जायेगी। High Quality content का मतलब होता है। कि आप अपने वीडियो को अच्छे से एडिटिंग करें और आपके वीडियो पर voice over भी होनी चाहिए। और जिस भी niche पर आप वीडियो बनाते हैं कोशिश करें कि आप उन्हें बहुत अच्छे से समझ पाए। कि वह बहुत ही आसानी से समझ जाए। जिससे आपका सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ना शुरू हो जाएगा।
read more: YouTube channel kaise banaye
Content SEO Optimization करे
दोस्तों आपको content seo optimization करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि अगर आप seo optimization नहीं करते हैं। तो आपका कंटेंट सर्च बार में दिखाई नहीं देता है और ना ही suggestion बार में, जिस कारण आपका व्यूज भी बहुत कम आता है। तो आप seo optimization जरूर करें। seo optimization का मतलब होता है। कि आप अपने keyword से अच्छे Title लिखे और अपने रिलेटिव keyword से Tags बनाकर लगे और आप Discription में भी अपना keyword को लिखे हैं।
अच्छे Thumbnails बनाये
दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ाना चाहते हैं। तो अपने Thumbnails को अच्छे से बनाएं। क्योंकि जब भी कोई यूजर के पास आपकी वीडियो आएगी। तो यूजर को आपका Thumbnails पहले दिखाई देगा। अगर आप अच्छे Thumbnails बनाते हैं। तो यूजर आपकी वीडियो को देखेगा। अगर आपके thumbnails अच्छा नहीं होता है तो यूजर आपकी वीडियो को स्क्रॉल कर देगा। और अगर आपका thumbnails बढ़िया होगा तो क्लिक भी आएगी। जिससे आपका सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ेगा।
Attractive titles लिखे
सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ाने के लिए आपको अपने वीडियो में title को attractive बनाना जरूरी है। अगर आपके title attractive नहीं होंगे। तो आपके वीडियो को कोई भी नहीं देखेगा और उसे स्क्रॉल करके आगे बढ़ जाएगा। जिस कारण अपने वीडियो में attractive title बनाएं। जिससे आपका वीडियो सर्च बार और suggestion बार में दिखाई देने लगता है।
YouTube पर short विडियो upload करें
दोस्तों अगर आप तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं। तो आप अपने यूट्यूब पर रोजाना 3 से 4 short video जरूर डालें। क्योंकि short video इतना तेजी से वायरस होता है जितना लॉन्ग वीडियो वायरल नहीं होता है। अगर आप short video बनाते हैं। तो आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे और सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे। तो आप short video जरूर अपलोड करें।
दूसरे youTube से साथ collaborate करे
दोस्तों दूसरे youtube के साथ collaborate जरूर करें। इससे आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं। जैसे कि आपका वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे। तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ाते हैं। और आपके वीडियो पर काफी तेजी से वॉच टाइम भी पूरे होते हैं। अगर आप दूसरे यूट्यूब के साथ collaboratr करते हैं। तो आपकी वीडियो दूसरे यूट्यूब के सब्सक्राइबर के पास चली जाती है। जिससे आपके सब्सक्राइबर जल्दी बढ़ने लगते हैं।
Social media promotion
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के सबसे आसान तरीका है। सोशल मीडिया, अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। तो आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बहुत तेजी से बढ़ते हैं। क्योंकि जब भी आप कोई वीडियो यूट्यूब पर डालते हैं। तो उस वीडियो के छोटे-छोटे क्लिप बनाकर आप अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करें। और उन वीडियो पर अपने चैनल का लिंक जरूर डालें। जिससे आपको दो फायदे मिलते हैं। पहला फायदा यह होता है कि आपके चैनल पर डायरेक्ट ट्रैफिक आता है। और दूसरा यह दूसरों की सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ता है।
Live stream करे।
दोस्तों आप अपने चैनल पर live stream जरूर। करें इससे आपको बहुत से फायदे मिलते हैं। अगर आप live stream करते हैं। तो आपको मेंबरशिप के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं और सुपर छत से भी, live stream करने से सब्सक्राइबर भी बढ़ाते हैं। तो आप live stream जरूर करें।
Trending topics video
दोस्तों अगर आपको अच्छे सब्सक्राइबर बनाने हैं। तो आप trending topics पर वीडियो बनाना शुरू करें। trending topics पर वीडियो बनाने से आपका वीडियो बहुत ही जल्दी वायरल होगा । और trending topics लोग बहुत ही पसंद करते हैं। तो इसीलिए आप trending topics पर ही वीडियो बनाएं। अगर आपको trending topics नहीं मिलता है तो आप google trends या YouTube trends की सहायता ले सकते हैं।
YouTube channel पर giveaways करें।
अगर आपको तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ाना है। तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर giveaways जरूर करें। giveaways करने से आपके चैनल पर सब्सक्राइब बहुत तेजी से बढ़ना शुरू हो जाते हैं।
एक Niche पर वीडियो बनाये।
दोस्तों आप एक ही niche पर वीडियो को अपलोड करें। क्योंकि अगर आप अलग-अलग नीचे पर वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं तो आपको यूट्यूब भी सपोर्ट नहीं करता है। और यूट्यूब आपके वीडियो को रैंक करने नहीं देता है। तो आप एक ही niche पर वीडियो को अपलोड करें। जिससे यूट्यूब आपके वीडियो को रैंक करना शुरू कर दे। जिससे आपको यह फायदा होता है। कि आपके सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ते हैं।
YT studio का इस्तेमाल करें
दोस्तों सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आप yt studio का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप yt studio में जाकर देखिए कि आपका कौन सा वीडियो ग्रो कर रहा है। तो आप उसी से मिलते जुलते वीडियो को बनाकर अपलोड करें। जिससे आपका व्यूज भी बढ़ता है और सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ते हैं। तो आप yt studio का भी इस्तेमाल करके अपने सब्सक्राइब बढ़ा सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye के बारे में बताया हुँ। इसमें हमने बहुत ही आसान भाषा में आप सभी को समझाया है। जिससे आप अपने यूट्यूब के सब्सक्राइबर को बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हैं। बस आपको थोड़ा मेहनत करना होगा। अगर आपको यह कंटेंट अच्छा लगा हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें। धन्यवाद